उपभोक्ता जागरूकता दौड़ को उपखण्ड अधिकारी ने दिखाई हरी झण्ड़ी
सवाई माधोपुर, 14 सितम्बर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनपुर से उपभोक्ता जागरूकता दौड़ को उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
जिला रसद अधिकारी ज्ञान चन्द ने बताया कि यह दौड को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनपुर से शुरू होकर मुख्य बाजार आलनपुर होते हुए गर्ल्स स्कूल के सामने से पुनः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनपुर में आकर सम्पन्न हुई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनपुर के प्रधानाध्यापक ने सभी को राजस्थान मिशन 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीं वेबसाईट web my way पर एवं बार कोड के माध्यम से अपने सुझाव एवं विचार प्रेषित किए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद योगी, प्रबुद्धजन, विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.