निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों पर कार्रवाई करने के उपखंड अधिकारी ने दिए निर्देश


डीग जिलें के सिनसिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पशु चिकित्सालय एवं अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण

डीग 4 दिसंबर – बुधवार को उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने डीग जिलें के सिनसिनी गांव पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,पशु चिकित्सालय एवं अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया।जिसमें चिकित्सा अधिकारी बाबूलाल मीणा अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीग को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के लिये उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिये।तथा सभी कार्मिकों को नियमित गणवेश में आने के लिए निर्देश दिये।
इसी तरह उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय में उपस्थित पंजिकाओं का निरीक्षण किया तो वरिष्ठ कम्पाउण्डर अनुपस्थित पाये गये।निरीक्षण के दौरान बताया कि पशु चिकित्सालय में वरिष्ठ पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक, पशु परिचर, सफाई कर्मी का पद रिक्त है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी डीग द्वारा उक्त संबंध में उपनिदेशक, पशु चिकित्सा विभाग से इस विषय में पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों के विरूद्ध उपनिदेशक, पशु चिकित्सा विभाग को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देश प्रदान किये गये।तथा पशु चिकित्सालय में गंदगी पाई जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।साथ ही अन्नपूर्णा रसोई सिनसिनी का औचक निरीक्षण किया गया।
जहां निरीक्षण में पाया गया कि अन्नपूर्णा रसोई में खाने वाले व्यक्तियों को कम्प्यूटर से टोकन निकाल के नहीं दिया जा रहा है, प्रिन्टर खराब स्थिति में है। तथा अन्नपूर्णा रसोई में इन्वर्टर नहीं लगा है।साथ ही खाना गर्म रखने के लिये वार्मर की व्यवस्था नहीं है।और औसतन खाना खाने वाले व्यक्तियों की संख्या 40 के करीब है। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण रजिस्टर उपलब्ध नहीं पाया गया। आरओ वाटर की उपलब्धता नहीं पाई गई। तथा निरीक्षण के दौरान संचालक रानी देवी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत समिति कार्यालय से पिछले 7 महीने का भुगतान नहीं हो पाया गया है जिस पर श्रीमान उपखण्ड अधिकारी डीग द्वारा विकास अधिकारी डीग को निर्देशित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now