वजीरपुर में उपखण्ड अधिकारी ने सम्भाला कार्यभार
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, उपखण्ड कार्यालय में काफी समय से खाली पड़ा उपखण्ड अधिकारी का पद सोमवार को उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तवंर के नाम पर भर गया। तवंर सज्जनगढ़ जिला बांसवाड़ा से स्थानान्तरित होकर वजीरपुर आए है। जिन्होंने कार्यभार लेकर कार्यलय की समीक्षा की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।