लालसोट 13 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों के साथ रविवार को बैठक का आयोजन कर उपखण्ड क्षेत्र में स्थित खुले कुएँ, बोरवेल आदि को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित तहसीलदार लालसोट, विकास अधिकारी पंचायत समिति लालसोट, आयुक्त नगरपरिषद लालसोट, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग लालसोट, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट एवं अन्य उपस्थित सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित खुले कुओं बोरवेल को लेकर फील्ड का दौरा करें और 15 जनवरी तक उनको ढकवाने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें।
साथ ही उन्होने आमजन से भी इसमें सहयोग करने की अपील की है। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई खुला बोरवेल एवं कुआं (बिना बाउण्ड्री) के संज्ञान में हो तो वो प्रशासन से उसे बंद करवाने की सूचना दर्ज करवा सकता है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।