उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन


जनसुनवाई में कुल 9 परिवाद हुए प्राप्त अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

नदबई | पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में किया गया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में बिजली, पानी, अतिक्रमण, पेंशन सहित विभिन्न समस्या लेकर लोग पहुंचे। उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 9 परिवाद प्राप्त हुए। वहीं उपखंड अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने बताया कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित समस्याएं लोगों ने अवगत कराई। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी समस्या लेकर आता है, तो उस समस्या का मौके पर समाधान करने का प्रयास करें, जिससे लोगों को समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। इस मौके पर तहसीलदार कैलाश गौतम, नायब तहसीलदार दीपा यादव, विद्युत विभाग सहायक अभियंता शिव सिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग सहायक अभियंता आशा बोहरा, सीबीईओ सुरेश भातरा, जलदाय विभाग सहायक अभियंता मनोज चौधरी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  Gangapur City : 12वीं कला वर्ग परिणाम में छात्रा वनिता गुर्जर ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर फहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now