जिले के समस्त उपखण्डों में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आज


सवाई माधोपुर, 9 अक्टूबर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने आदेश जारी कर 10 अक्टूबर गुरूवार को जिले के समस्त उपखण्डों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखण्ड में जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कलक्टर शुभम चौधरी कार्यालय उप जिला कलेक्टर बौंली, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, स्वास्थ्य केन्द्र एवं बौंली थाने का निरीक्षण भी करेंगी।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई का मुख्य सचिव द्वारा राज्य स्तर से वी.सी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया जाएगा। जनसुनवाई के लिए विभिन्न अधिकारियों को निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए लगाया है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में कम से कम 10 परिवेदनाओं को प्राप्त कर तीन दिवस में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कराकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now