उपखंड अधिकारी ने 3 विद्यालयों एवं 01 ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण
कुशलगढ़: उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा ने राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारिया बड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवापाडा लोहरिया बड़ा, एवं राप्रावि उहराफला लोहारिया बड़ा में औचक निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर, मिड डे मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत वितरित दूध पावडर के स्टॉक एवं खाद्य की जॉच की।राउमावि लोहारिया बड़ा में 3 कार्मिक एवं राउप्रावि नवापाड़ा लोहारिया बड़ा में 2 कार्मिक बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाए गए।जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।उपखंड अधिकारी मीणा ने मेन्यू अनुसार गुरुवार को बनी खिचड़ी को चख कर उसकी गुणवत्ता की जॉच की। तथा कक्षाओं में जाकर बच्चो से भी फिडबेक लिया।भोजन तैयार करने के स्थान की साफ सफाई करने एवं अन्य व्यवस्थाएं सुधार ने एव बच्चो को गुणवतापूर्ण पढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया।उसके उपरांत ग्राम पंचायत डूंगरीपाड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया व आमजन की समस्याओं को सुनकर उन पर संबंधित विभाग को त्वरित समाधान कर परिवादी को राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।इस मौक़े पर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विपिन हगवानिया,पटवारी कपिल अड, एवं राजकुमार पीठाया उपस्थित थे।