डीग 24 दिसंबर |नगर परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा का उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था, बैड, रजाई गद्दा,नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था, पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।