राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के सफल संचालन को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ रवि गोयल ने मीटिंग ली
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारियों के संबंध में पंचायत समिति सभागार डीग में उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल ने समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग ली ।मीटिंग में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी, तहसीलदार पुष्कर सिंह ,विकास अधिकारी सुगड सिंह, नगर पालिका ईओ नटवर सिंह उपस्थित रहे ।मीटिंग में उपखंड अधिकारी ने समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को ओलंपिक खेलों की तैयारियों के संबंध में निर्देश प्रदान करते हुए इनके सफल आयोजन कराने के लिए टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता बताई और समर्पित भाव से अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने पर बल दिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने समयबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता बताई।विकास अधिकारी सुघड सिंह ने खेलों के आयोजन में पंचायत समिति की ओर से समस्त हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ईओ नटवर सिंह ने योजना बनाकर ओलंपिक खेलों के आयोजन कराने की बात कही।अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरवीर सिंह ने आयोजन की तिथियों के संबंध में जानकारी दी। वीरेंद्र सिंह समन्वयक शारीरिक शिक्षक ने ओलंपिक खेलो खेल संबंधी जानकारी दी।संदर्भ व्यक्ति गिरीश शर्मा ने मीटिंग का संचालन किया। मीटिंग में मुकुट बिहारी शर्मा, श्रीमती सुमित्रा धांधेल , श्रीमती निशा शर्मा, श्री रविन्द्र सिंह समेत ब्लॉक के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
अमरदीप सेन