उपखंड अधिकारी नेचार दिन से चला आ रहा धरना जूस पिलाकर समाप्त कराया


डीग |डीग शहर के मेला मैदान में शराब के ठेके के विरोध में चल रहा चार दिवसीय धरना आज समाप्त हो गया। डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ. शैलेश के हस्तक्षेप से यह मामला सुलझा। उपखंड अधिकारी देवी सिंह, एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह मौके पर पहुंचे। नगर परिषद कमिश्नर कुलदीप सिंह छत्रपाल गुर्जर राजा राम गुर्जर सचिन शर्मा धर्मवीर गुर्जर भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता नरेश फौजदार, बसंत फौजदार और हेमंत को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। विज्जो पहलवान पुरु नेता हरवीर सिंह धर्मेन्द्र पहलवान अनशन मे मौजूद रहे विधायक डॉ. शैलेश ने आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेला मैदान में लगे शराब के कंटेनर को तीन दिन के भीतर हटा दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद धरनास्थल पर बैठे लोग अपने घरों को लौट गए


यह भी पढ़ें :  छींच के आशीष उपाध्याय बने युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, त्रिमेस पथोक चौखरा की युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी गठित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now