उपखंड अधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण


आयुर्वेदिक औषधालय में चिकित्सक के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस किया जारी

डीग 8 फरवरी|डीग जिले के जनूथर में शनिवार को उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने राजकीय चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केंद्र, राजकीय औषधालय, श्री अन्नपूर्णा रसोई, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में कार्मिक गणवेश में नहीं पाए गए ।सीएचसी चलाये जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाई गई। मरीजों की बेडसीट गंदी पाई गई क्योंकि चिकित्सालय में वार्ड बाय की नियुक्ति नहीं है। और निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी द्वितीय बंद पाया गया ।लेकिन बच्चे और कार्मिक उपस्थित थे।आयुर्वेदिक औषधालय में डॉक्टर कुंवर सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें :  वृक्ष ही पृथ्वी के श्रृंगार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now