उपखंड अधिकारी ऋषि राज कपिल विराटनगर जयपुर के रहने वाले उनकी पहली जॉइनिंग कुशलगढ़ में होने पर रेसला परिवार के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया


कुशलगढ़|रेसला परिवार, सुपरवाइजर बीएलओ कुशलगढ़ द्वारा उपखंड अधिकारी ऋषि राज कपिल विराटनगर जयपुर के रहने वाले उनकी पहली जॉइनिंग कुशलगढ़ में होने पर रेसला परिवार के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। कुशलगढ़ की यहां परंपरा रही है की नए आने वाले अधिकारी का सभी मिलकर आदर सत्कार स्वागत करते हैं इसी के निमित्त कुशलगढ़ ब्लॉक के राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) द्वारा नए अधिकारी का कुशलगढ़ की धरती पर कुशला भील की धरती पर सभी ने मिलकर स्वागत किया।उपखंड अधिकारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों सुपरवाइजर और बीएलओ साथियों का हाथ जोड़कर स्वागत अभिनंदन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया। सभी प्रकार के राजकीय कार्यों में पूर्णतया सहयोग करते हुए कुशलगढ़ उपखंड के लिए सब मिलकर शानदार कार्य करेंगे ऐसी आशा अपेक्षा के साथ सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर रेसला ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह मईडा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दयाराम परमार जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप मईडा, राकेश डामोर, लोकेश कुलदीप,सुभाष गरासिया, सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ साथी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now