कुशलगढ़| नगरपालिका के सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल ने की। बैठक के अवसर पर बीडीओ रामराज चौधरी,राउमावि बालक प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम कुशलगढ के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक, व्यायाम, मार्चपास्ट सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। अलग अलग विभाग अपने झाकियों तैयार करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित संस्था प्रधानों को निर्देशित करते हुए समारोह के दौरान नवीन कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और अधिक रोमांचक बनाया जा सकता है। बैठक में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले लोगों के कार्यों की सम्मानित से पूर्व समीक्षा की जाए। उसके पश्चात योग्य व्यक्ति को सम्मानित किया जाए।
प्रशासनिक अधिकारियों एवं पत्रकारों का मैत्री मैच
गणतंत्रदिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन का भी प्रस्ताव लिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक झांकियों के साथ साथ सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित तथा कम समय के रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में नपा एलडीसी हरेंद्र भाटी,आरपी दयाराम परमार,अजय निगम, भरत माधविया,नवनीत जोशी,राकेश कटारा,मधुबाला राव,अशोक जोशी,विशाल गाड़िया,वरिष्ठ पत्रकार निरंजनसिंह बाघ,ललित गोलेछा,अरुण जोशी,सुनील शर्मा, निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक प्रशांत नाहटा, विपिन भट्ट, तेजपाल सिंह जाधव,जगदीश चंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे और अन्य विभाग से प्रतिनिधि उपस्थित थे।