उपखंड अधिकारी माला व साफा बांध कर किया स्वागत


विदा होने वाले उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल को ओर नए उपखंड अधिकारी डॉ.मनोज खेमादा को तहसीलदार शंकर लाल मईडा ने माला पहनकर साफा बांध कर स्वागत किया

कुशलगढ़| उपखंड अधिकारी ऋषि राज कपिल का स्थानांतरण बांसवाड़ा हो जाने के बाद अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने विदाई के दौरान माला और साफा बनाकर स्वागत किया। नव आंगनतुक उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा ने कार्यभार संभाला उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिलने विदाई के दौरान कहा कि कुशलगढ़ मेरा कार्यकाल 2 माह का रहा लेकिन यहां मुझे चुनाव से लेकर अन्य कार्य करने का अवसर मिला साथ हि यहां के बारे में कहा कि क्षेत्र में रोजगार के काफी संभावना है। यहां वर्षा के पानी को रोका जाए और सिंचाई के लिए ऐनिकट बनाई जाए तो काश्तकारों को और क्षेत्र के लिए खुशहाली का प्रतीक बनेगा साथी पर्यटक दृष्टि से कुशलगढ़ में काफी संभावना है और आने वाला समय कुशलगढ़ के लिए बहुत अच्छा रहेगा और मैंरै छोटे से कार्यकाल में आम जन की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यभार संभालने वाले डॉक्टर मनोज खेमादाने कहा कि क्षेत्र मैं अधिकांश किसान है। उनकी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे यह प्रयास किया जायगे। विदा होने वाले उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल को पहले उपखंड अधिकारी डॉक्टर मनोज खेमादा वह तहसीलदार शंकर लाल मईडा ने माला पहनकर साफा बांध का स्वागत किया। इस अवसर विभागीय कर्मचारी विशाल गादिया एडवोकेट दौलत सिंह सिसोदिया संजय सेठ लोकेश मीणा मनीष निगम हनीफ रबूभाई राजकुमार पिठाया गुमानसिंह चुंडावत रोशन भाई आदि ने माला पहना कर स्वागत किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now