उपखंड एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच मैत्री मैच चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में खेला गया
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। उपखंड एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच मैत्री मैच चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में खेला गया। उपखंड एकादश के कप्तान तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। उपखंड की ओर से ओपनिंग रोहित कुमार सी आई एवं मनोज पाटीदार द्वारा की गई और अच्छी साझेदारी की। उसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह राठौड़ एवं तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी अच्छी बल्लेबाजी की उपखंड एकादशने 12 ओवर में 127 रन बनाए। उसके जवाब में पत्रकार एकादश टीम ने 9 विकेट पर मात्र 90 रन बना पाई। उपखंड एकादश टीम में वीरेंद्र सिंह राठौड़ तहसीलदार (कप्तान),पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह राठौड़,थाना प्रभारी रोहित कुमार,मनोज पाटीदार, जगदीश नाई,राजेश पालीवाल, विशाल गादीया,मोहन गरासिया,राकेश गरासिया, निलेश गरासिया,पंकज मईडा आदि टीम में शामिल थे। जबकि पत्रकार एकादश से ललित गोलेछा(कप्तान), अरुण जोशी,सुनील शर्मा,महेश प्रजापत, अनुराग पंचोली,तेजपाल सिंह जादव,प्रशांत नाहटा, बबलू मईडा,वसीम मकरानी,विपिन भट्ट,राहुल भटेवरा,देवेश राव, हसमुखलाल जोशी नितेश बैरागी आदि टीम में शामिल थे। मैत्री मैच में अंपायर विरम चौहान कोमेट्री राजकुमार पीठाया और रामकिशन मकवाना ने दी। स्कोरर श्रुत नाहटा ने सहयोग दिया। नगरपालिका प्रशासन द्वारा स्टेडियम में व्यवस्था की गई। विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टी और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टी दिया गया।इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़,नपा अध्यक्ष बबलू मईडा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी आदि उपस्थित थे।