विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई ओर सेवानिधि पत्र का विमोचन भी किया


कुशलगढ़: सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में आज विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन निकाला गया जिसको प्रारंभ में विद्यालय से, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष केशव पाटीदार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः विद्यालय में आकर संपन्न हुआ।भैया-बहिनों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने व स्वस्थ शरीर हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग शिक्षक वासुदेव डिंडोर द्वारा भैया-बहिनों को योग व आसन भी करवाए गए। विद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य भरत रख ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी को भैया-बहिनों के समक्ष रखते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। बाद में विद्यालय में सेवानिधि पत्र का विमोचन भी किया गया जिसे पुलिस विभाग से पधारे हुए रविन्द्र चौबीसा कांस्टेबल गेबीलाल दशरथ राठौड़ कांस्टेबल पुलिस थाना कलिंजरा व कौशल पाटीदार कांस्टेबल पुलिस चौकी बागीदौरा ने विमोचन किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कुंदन जोशी ने करवाया तिलक द्वारा स्वागत भरत रख व उपरना द्वारा परेश बुनकर व कांतिलाल मसार ने किया। एएसआई रविन्द्र चौबीसा ने भैया-बहिनों को साइबर क्राइम से सचेत रहने व मोबाइल का उपयोग कम से कम करने की बात भी बताई। उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने   दी।

Also Read :  सवाई माधोपुर से होगी 3 वर्ष में फ्लाइट ऑपरेशन की सुविधा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now