सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जन्म जयंती मनाई


सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जन्म जयंती मनाई

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विधा निकेतन विधालय के भैया बहिनो द्वारा पथ संचलन निकाला गया संचलन मुख्य मार्ग से विधालय पहुँचा जहाँ नेताजी के जीवन पर भेया बहिनो ने प्रसंग सुनाये विधालय के प्रधानाचार्य कैलाश राव ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र पर भेया बहनो को पाथेय प्रदान किया ।राष्ट के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर आपने स्वदेश के लिए आन्दोलन किया ,तुम मुझे खुन दो में तुम्हे आजादी दूगा ।इस अवसर पर विधालय के समस्त स्टाफ व भैया बहिन उपस्थित थे। ये जानकारी प्रधानाचार्य कैलाश राव ने दी।


यह भी पढ़ें :  सडक हादसे में एक महिला सहित चार जनें घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now