नाली निर्माण में जेई की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग


नाली निर्माण में जेई की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग

वर्तमान सभासद मोहित सिंह व नगर वासियों ने लगाए गंभीर आरोप

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर आदर्श नगर पंचायत शंकरगढ़ वार्ड नंबर 8 पटेल नगर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है मानक को ताक पर रखकर ना तो सीमेंट की सही मात्रा डाली जा रही है और ना ही गिट्टी की कोई माप है, जंग खाई हुई घटिया सरिया का उपयोग किया जा रहा है, रेत कम डस्ट का उपयोग अधिक हो रहा है। यदि ऐसे ही कार्य जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जो यह नाली भी बनते ही बिखर जाएगी और नगर के बाकी सीसी रोड के जैसी उखड़ जाएगी। जेई की मिली भगत से ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे धांधली युक्त कार्य को जिम्मेदारों के द्वारा अभी तक इसका भौतिक निरीक्षण कर जायजा नहीं लिया गया। अगर स्पष्ट शब्दों में कहें तो जिम्मेदारों ने मौन स्वीकृति देकर कार्य को आरंभ करवाया है। स्थानीय नगर के निवासियों व वार्ड नंबर 8 के सभासद मोहित सिंह ने आड़े तिरछे खराब मटेरियल के साथ मानक को दरकिनार कर हो रहे नाली के निर्माण में ठेकेदार एवं जे ई पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार भ्रष्टाचार और खानापूर्ति कर अव्यवस्थित नाली का निर्माण करवा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा और दुर्घटना हो सकती है।आए दिन दो पहिया व चार पहिया वाहन नाली में फंसकर हादसे के शिकार हो जाते हैं यहां तक की नाली बनवाने के नाम पर जनवरी महीने से ही पानी का पाइपलाइन काट दिया गया है जिससे लोगों को पानी के लिए घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जब जेई व ठेकेदार से फोन कर जानकारी लेनी चाही तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और ना ही कोई जवाबी कॉल किया गया।ऐसे में ठेकेदार द्वारा सही से नाली का निर्माण नहीं करवाया गया तो हम नगर वासी उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग व शासन प्रशासन की होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now