सीएचसी शंकरगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीता सिंह द्वारा महिला का किया गया सफल ऑपरेशन


प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव। द्विवेदीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर मंगलवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीता सिंह द्वारा पूजा देवी निवासी जनपद चित्रकूट का “डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी एंड डायग्नोस्टिक हिस्टेरोस्कोपी विथ ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब रिओपनिंग” नामक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।डॉ रीता सिंह द्वारा जानकारी दी गई की महिला इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रसित थी परंतु ऑपरेशन के पश्चात फैलोपियन ट्यूब पुनः खुल जाने से वह गर्भधारण में सक्षम हो सकेगी।लेप्रोस्कोपी दूरबीन विधि के माध्यम से महिलाओं के ऑपरेशन बिना बड़ा चीरा लगाए किए जाते है जिसके फल स्वरुप मरीज कम समय में ही अस्पताल से छुट्टी पा जाता है और जल्दी ही अपनी सामान्य दिनचर्या के अनुसार कार्य करने में सक्षम होता है।ऑपरेशन संपन्न कराने वाली टीम में फार्मासिस्ट अरविंद सिंह, स्टाफ नर्स शशिबाला सिंह तथा सहायक विनोद सिंह आदि सम्मिलित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now