महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन


भरतपुर|सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत द्वारा निर्धारित ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत एन एच -21 के महुआ- भरतपुर खंड में आज महुवा भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड कंपनी द्वारा एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का विशेष नारा था “एक पेड़ माँ के नाम” था।

इस वृक्षारोपण अभियान में कंपनी के अधिकारियों, स्वतंत्र इंजीनियरों की टीम, संबंधित कार्यकर्ताओं, श्रमिकों और स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एनएचएआई ROW भूमि पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।

महुआ भरतपुर एक्सप्रेसवेज लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक श्री महेंद्र पाल ने बताया की वृक्षारोपण के इस प्रयास का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर सतत विकास की दिशा में भी कदम बढ़ाना है। इस पहल के माध्यम से, हम सभी ने मिलकर एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

हमारे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सहभागियों के समर्पण और मेहनत के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार के सामुदायिक और पर्यावरणीय अभियानों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now