शंकरगढ़ के चन्द्रा नर्सिंग होम में हुआ महिला मरीज का सफल ऑपरेशन
प्रयागराज। रविवार को शंकरगढ़ के राम भवन चौराहा पर स्थित चंद्रा नर्सिंग होम के डॉक्टर की टीम ने एक महिला का ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक 4.5 किलो का ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन की सफलता के लिए नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ आरके सिंह ने डॉक्टर संजीव साह हरि ओम की टीम को धन्यवाद दिया। शिवराजपुर की रहने वाली कमला देवी 50 वर्ष पत्नी दीनदयाल मौर्य शिवराजपुर पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द से परेशान थी बताया जा रहा है कि इलाज के लिए उन्हें 1 दिन पूर्व चन्द्रानर्सिंग होम शंकरगढ़ पहुंचाया गया। जब डॉक्टर ने इलाज शुरू किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। कमला देवी का रिपोर्ट देखने के बाद यह स्पष्ट हुआ की ऑपरेशन ही एकमात्र विकल्प है। डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को कमला देवी इलाज के लिए अस्पताल आई थी उस वक्त कमलादेवी काफी कष्ट में थी कमला देवी के पेट में दर्द था और सांस लेने में भी काफी तकलीफ थी इसके अलावा उनको सीने में भी परेशानी हो रही थी। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब कमला देवी का ऑपरेशन किया गया तो ओवेरियन से उनके 4.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टर संजीव साह हरिओम ने बताया यह पूरी तरह सफल ऑपरेशन रहा। इस सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर संजीव साह हरिओम, अजय सिंह ,अमित सिंह, सिस्टर कंचन, सिस्टर सविता, सिस्टर लता ने उनका पूरा साथ दिया और मरीज अभी पूरी तरह से खतरे से बाहर बताई जा रही है।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.