सुदामा चरित्र का किया वर्णन

Support us By Sharing

सुदामा चरित्र का किया वर्णन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 23 सितम्बर 2023। यहां गणेश नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को कथावाचक पंडित विष्णु शरण शास्त्री जीवद वालों ने बड़े ही रोचक व मनमोहक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान कथावाचक शास्त्री ने भगवान के 16108 विवाहों के बारे में श्रोताओं को बताया कि यह 16108 कोई साधारण स्त्रियां नहीं थी। ये आठ प्रकार की प्रकृति, 100 उपनिषद एवं 16000 वेद उपासना कांड के मंत्र है। ये सब भगवान की प्राप्ति के लिए स्त्री रूप धारण करके आए थे। शास्त्री ने भगवान की संतानों का वर्णन एवं भगवान के द्वारा पापियों का विनाश करने के प्रसंगों के साथ साथ अंत में सुदामा चरित्र का वर्णन कर धर्मप्रेमी श्रोताओं को बताया कि भगवान अपने भक्त के लिए किस प्रकार से मिलने के लिए लालायित रहते हैं व भगवान अपने भक्तों के कष्टो को किस प्रकार से दूर करते हैं। भक्त के अंदर एक भावना और श्रद्धा जरूर होनी चाहिए। इसके अलावा आज के कलयुगी राजाओं का वर्णन, कलयुग की महिमा का वर्णन एवं 18 पुराणो की संख्या का वर्णन कथा में श्रोताओं को बताया गया। कथा प्रारम्भ से पहले श्रीमद् भागवत का पूजन यजमान वैद्य लड्डू लाल शर्मा, सुरेश चंद्र, रमेश चंद्र, विष्णु दत्त, मुकेश ,केशव ,डॉ हेमन्त सहित श्रोताओं ने किया। इस दौरान पंडित तितिक्षु शर्मा, घूड़मल शर्मा, वेद बुद्धि प्रकाश शर्मा, जगदीश प्रसाद, बाबूलाल दुबे,राधेश्याम शर्मा सहित पांडाल में काफी संख्या में धर्म प्रेमी श्रोतागण मौजूद रहे। इस बीच संगीत मय भजनों पर महिला पुरुष श्रोताओं ने खूब नृत्य कर कथा का आनंद लिया। आयोजकों द्वारा बताया गया कि कथा का समापन व पूर्णाहुति रविवार को होगी। हवन व पूर्णाहुति आरती के बाद प्रसादी ग्रहण का कार्यक्रम होगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *