घुडमल शर्मा का आकस्मिक निधन
सवाई माधोपुर 12 अक्टूबर। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए सवाई माधोपुर निवासी घुड़मल शर्मा का बुधवार 11 अक्टूबर को सांगानेर जयपुर में अ सामयिक निधन हो गया। जिनके तीसरे की बैठक 13oct 2023 को 28 कल्याण भवन रामपुरा रोड मोक्षधाम के सामने सांगानेर जयपुर पर होगी।
घुडमल शर्मा के निधन की सूचना मिलते ही सवाई माधोपुर में उनके रिश्तेदारों ब्राह्मण समाज एवं मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वर्गीय शर्मा लंबे समय तक सवाई माधोपुर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वरिष्ठ लिपिक एवं कार्यवाहक जन संपर्क अधिकारी के रूप में पदस्थापित रहे थे। यहां से उनका जन संपर्क निदेशालय जयपुर में स्थानांतरण हो गया उसके बाद वे वहा से ही कार्यालय अधीक्षक पद से राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए।वे तब से ही अपने परिवार के साथ जयपुर में ही रह रहे थे।
उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा,सुरेश सोगानी,राजमल जैन, बजरंग सिंह ,सुनील जोशी,सत्यनारायण जैन,हरकचंद जैन,हनुमान जैन सहित जन संपर्क विभाग के सेवा निवृत कर्मचारी नेता लड्डुलाल लोधा ,गोपाल शर्मा, श्याम सुंदर तिवारी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।