भावो की विशुद्धि से हर कार्य अच्छे होंगे- सुधासागरजी महाराज
कुशलगढ़| बडोदिया में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण जगत पुज्य मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज को बडोदिया में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रीफल भेंट किया। धर्मेन्द्र जैन व संजय जैन ने बताया कि समाज के कांतिलाल खोडणिया व केसरीमल खोडणिया सानिध्य में समाज के प्रतिनिधि मंडल एमपी के चमत्कारोदय तीर्थ बोहरीबंद पहुंचे जहां पर विराजमान निर्यापक श्रमण पुज्य श्री सुधासागरजी महाराज को बडोदिया में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रीफल भेंट किया। तथा सभी बडे बुजुर्गो ने निवेदन करते हुए कहा कि गुरूवर बडोदिया में सफेद पाषाण का भव्य जिनालय बनाया है जिनकी प्रतिष्ठा आपके श्री सानिध्य में करने की बडोदिया जैन समाज की भावना है । जिस पर श्री सुधासागरजी महाराज ने कहा कि दिगंबर जैन साधु बराबर कोई अमीर होता ही नहीं है । क्योंकि हर भक्त कहता महाराज जी यह दुकान आपकी है , यह मकान आपका है । बड़ोदिया में निकल जाऊं तो हर दुकान मेरी है हर घर मेरा है यह सब भक्तो की भावना है । उन्होंने कहा कि सभी भावों में विशुद्धि बढाएं हर कार्य अच्छा होगा । श्रीफल भेंट करने वालो में कांतिलाल खोडणिया, अम्रतलाल खोडणिया, केसरीमल खोडणिया,रमेश चंद्र तलाटी, जयन्तिलाल खोडणिया, मिठालाल तलाटी,सुरेश चंद्र जैन,रमणलाल दोसी, शांतिलाल दोसी,रमेश चंद्र चौखलिया, कैलाश दोसी,केसरीमल तलाटी, धनपाल जैन, निलेश तलाटी, संजय जैन, अशोक जैन,मुकेश जैन, राजेश जैन,आशिष जैन, नितिन तलाटी,संजय जैन,अनिल जैन, महेश दोसी, संतोष जैन, लविश जैन, मयंक जैन,ईशान जैन सहित समाजजन उपस्थित थे ।
चरणो का पक्षालन—मुनि श्री के चरणो का पक्षालन बोली के माध्यम से मुकेश जैन, अशोक जैन, संजय जैन, अनुज जैन सपरिवार ने किया । जिसके उपरांत सभी ने कुंडलपुर के बडे बाबा तीर्थ की वंदना कर वागड में सुख सम्रद्धि व खुशहाली की कामना की ।