मैनेजनिंग डायरेक्टर वरुण लढा ने स्वंय किया रक्तदान, 72 यूनिट हुआ रक्तदान संग्रहित
भीलवाड़ा।सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सरेरी भीलवाड़ा के 19वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुदिवा स्पिनर्स के सभी कामगार एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 72 यूनिट रक्तदान किया। अरिहंत हॉस्पिटल मेडिकल टीम से सुखवीर सिंह एचआर एवं डॉ. हरिप्रिया त्रिवेदी, दिलीप विश्नोई ब्लड बैंक प्रभारी, धनराज वैष्णव ब्लड तकनीशियन, बाबू लाल सुथार प्रयोग शाला तकनीशियन, सुवा लाल सीनियर नर्सिंग स्टाफ, सावित्री नर्सिंग स्टाफ, धनराज कंप्यूटर ऑपरेटर, यश टेलर वार्ड बॉय मौजूद रहे। रक्तदान शिविर कि शुरुआत संस्थान में विधिवत ईश्वर वंदना करने के पश्चात सभी डॉक्टर्स टीम का सीनियर अधिकारियो द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया अंत में संस्थान के चेयरमैन जेसी लढा द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान स्वयं मैनेजनिंग डायरेक्टर वरुण लढा द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय और अन्य सहयोगी एच आर विभाग द्वारा किया गया।