सुमंगल सेवा संस्थान ने तुलसी पूजन कर, चुनरी ओढ़ाकर वितरित किये 251 पौधे


संस्थान अध्यक्ष शिव नुवाल ने तुलसी के औषधीय एवं धार्मिक महत्त्व समझाते हुए दी महत्वपूर्ण जानकारी

भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर तुलसी पूजन कर 251 पौधो का वितरण किया गया। संस्थान के संस्थापक सदस्य दीपक समदानी ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्रीकामधेनु बालाजी मंदिर मे सभी सदस्यो द्वारा पंडित जगन्नाथ के सान्निध्य मे सामूहिक तुलसी पूजन करने के साथ ही चुनरी ओढ़ाकर राम, श्याम, मिंट, सहित तुलसी की विभिन्न प्रजातियों के कुल 251 पौधो का वितरण किया गया। इस अवसर संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल ने तुलसी के औषधीय एवं धार्मिक महत्त्व समझाते हुए घर मे तुलसी के पौधा लगाकर सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होने एवं वस्तु दोष को समाप्त किये जाने जैसे विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के ओम बुलिया, श्याम लाल ओझा, बाबू लाल सेन, हिन्दू जागरण मंच के सुभाष बाहेती, राजेश जोशी, श्रीकामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, उपाध्यक्ष दिनेश ओझा, उमा व्यास, रेखा सोनी, अंजना तिवारी, साधना उपाध्याय, मंजू कँवर राठौड, इंद्रा देवी, सुधा जोशी, गुंजन, सुमित्रा चौधरी, प्रकाश (करंट), ओम प्रकाश लढा, रामचंद्र मूंदडा, नरेश ओझा, गोविन्द सोनी, अमित काबरा सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now