सुमंगल सेवा संस्थान ने इंद्रपुरा विद्यालय मे विभिन्न प्रजातियों के छायादार 21 पौधे रोपे


सदस्यो ने कि घर घर बीज एकत्रीकरण अभियान मे सहयोग करने की अपील

भीलवाड़ा। सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो द्वारा पौधो की सुरक्षा के संकल्प के साथ 21 पौधे लगाए गए। आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि राज्य सरकार की प्रभावी योजना अनुसार पालडी ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुरा में पौधारोपण का आयोजन रखा गया। जिसकी शुरूआत सुमंगल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल, सचिव विजय लक्ष्मी समदानी एवं संस्था प्रधानाचार्या दुर्गा मूंदडा द्वारा मां सरस्वती के साथ साथ पौधो की विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के 5 – 5 के ग्रुप बनाकर पौधो से पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाते हुए हार श्रृंगार, अशोक, करंज सहित विभिन्न प्रजातियों के छायादार कुल 21 पौधे लगाए गए। संस्थान के पदाधिकारी दीपक समदानी ने उपस्थित सभी सदस्यो को संस्थान द्वारा चलाए जा रहे घर घर बीज एकत्रीकरण अभियान मे सहयोग करने की अपील की जिससे कि फलो के बीज एकत्रित कर उनके बीजारोपण से पुनः पौधे लगाने की उपलब्धता की जा सके। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य राजश्री नुवाल विद्यालय स्टाफ राधा गोस्वामी, साधना शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक पालड़ी स्कूल ललित कुमार जोशी, देव खेड़ी विद्यालय संस्था प्रधान सीमा काबरा, बंशीलाल गुर्जर, युवा कार्यकर्ता मेवाराम गुर्जर एवं सभी छात्र-छात्राओ द्वारा सहयोग किया गया। मंच संचालन ललित जोशी द्वारा किया गया। अंत मे संस्था प्रधान द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now