नवमनोनित अध्यक्ष नटवर मेवाड़ा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने माल्यार्पण , साफा पहनाकर दी अपनी बधाई
साण्डेराव| मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की सुमेरपुर विधानसभा इकाई के अध्यक्ष नटवर मेवाड़ा द्वारा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को संगठन का 13 सुत्रीय मांग पत्र सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को शीघ्र क्रियान्वित करवाने का अनुरोध किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने नटवर मेवाड़ा को देश के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन की सुमेरपुर विधानसभा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत होने पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण व साफे द्वारा बहुमान भी किया ।
उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि श्री मेवाड़ा वर्ष 1988 से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं , साथ ही वह सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महती भूमिका निभाते रहें हैं।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ एवं मेवाड़ा की मित्रता कृष्ण सुदामा की तरह रही है।
इस अवसर पर सुमेरपुर इकाई से जुड़े बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार बंसत गांव के कल्लाजी राठौड़ धाम गादीपति जब्बरसिंह राजपुरोहित, भरतसिंह, पुर्व सरपंच कैलाश सुथार ,अरविंद कुमार जोशी, पुखराज कुमावत,अरूण बैरवा, देवाराम मीणा,महावीर मेवाड़ा, खीमाराम मेवाड़ा, हिम्मत रांगी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।