डीग 19 मई|डीग में रोशनी महिला मंडल के द्वारा आर्य समाज गली स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में बीना मुद्गल व कमलेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में समर कैंप का शुभारंभ हुआ। रोशनी महिला मंडल की अध्यक्ष मीरा गोयल ने बताया कि समर कैंप में बच्चों ने महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें डांस में लगभग 51 रजिस्ट्रेशन किए गए।और मेहंदी व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में भी महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया ।यह शिविर 10 दिन के लिए आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर महामंत्री मधु जैन सहित मंडल की सदस्य मौजूद थी।