राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाटापरा करजी में समग्र शिक्षा विभाग और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन
बागीदौरा| उपखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय करजी में समग्र शिक्षा और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन,बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित समर कैंप के अंर्तगत विद्यार्थियों और अध्यापकों ने विभिन्न खेल, बालगीत,कला गतिविधियों के द्वारा अपने कौशल को विकसित करने का कार्य किया। समर कैंप का समय- समय पर ग्रामीणों,पीईईओ, अभिभावकों अध्यापको एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। पीईईओ राउमावि करजी ने कहा इस प्रकार की गतिविधि बालकों में शिक्षण के प्रति रुचि और प्रवेशोत्सव के लिए आवश्यक है। समापन पर स्थानीय वार्ड पंच लालचंद कलाल, फाउंडेशन से रजनीश, सीनियर विद्यालय करजी के व्याख्याता वीरेंद्र पाटीदार, दिलीप पाटीदार, उर्वशी नागर कपिल जोशी वैभव मेहता बालिका सीनियर विद्यालय से सुमन्ना,सीमा,ग्रामीणों में एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र मावी,हुकी मावी,संगीता विद्यालय से कार्यक्रम सहयोगी विनोद पटेल उपस्थित रहे।संचालन सूर्यकरण सोनी ने और आभार तमन्ना पाटीदार ने व्यक्त किया।