सवाई माधोपुर, 17 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में शनिवार को स्काउट वन, आवासन मण्डल, सवाई माधोपुर में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला-कौशल शिविर का भव्य शुभारम्भ हुआ।
सी.ओ. गाइड दिव्या ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बालक-बालिकाओं एवं युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल प्रतिभागियों के रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला-कौशल शिविर 17 मई से 22 जून, 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को सिलाई, मेहंदी साज-सज्जा, नृत्य कला, हारमोनियम, ढोलक संगीत, पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर, स्काउट-गाइड की मूलभूत जानकारी, खेलकूद, समाज सेवा एवं जल संरक्षण सहित विभिन्न कलात्मक एवं व्यावसायिक कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी प्रवेश हेतु आवेदन फार्म स्काउट वन, आवासन मण्डल, सवाई माधोपुर से प्राप्त कर सकते हैं। शिविर की समुचित योजना एवं सफल संचालन के लिए सी.ओ. गाइड दिव्या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें शिविर की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
इस अवसर पर स्काउट सचिव महेश सेजवाल, रामजीलाल योगी, शंभूदयाल राव, दिनेश चंद सिहल, रमेश चंद, सुरेश चंद राव, महावीर प्रसाद जैन, रविन्द्र जैन एवं शशिभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।