श्री महेश सेवा समिति द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर 5 मई से


प्रथम वर्ग मे 2.5 से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा द्वितीय वर्ग मे 6 वर्ष से ऊपर के बच्चे, महिलाएं व पुरुष लेगे भाग

भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग परिसर में किया जा रहा है। यह अभिरुचि शिविर दो वर्गों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम वर्ग मे 5 मई से 15 मई तक (2.5 से 5 वर्ष) तक के बच्चों तथा द्वितीय वर्ग 11 मई से 21 मई तक (6 वर्ष से ऊपर के बच्चे, महिलाएं व पुरुष) इस अभिरुचि शिविर मे भाग लेगे। विद्यालय के प्रभारी व निर्देशक दिनेश शारदा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती व विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अभिरुचि शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को सकारात्मक, कलामक व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। जिसमें 2.5 से 5 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के लिए फाइन एंड ग्रॉस मोटर स्किल, ब्रेन एक्सरसाइज, सेंसरी गेम्स, राइम्स आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। तथा युवा वर्ग (6 वर्ष से ऊपर बच्चे महिलाएं व पुरुष) के लिए जुंबा, एरोबिक्स, डांस, रंगोली, फायरलेस कुकिंग, मेहंदी, सिलाई कढ़ाई, हेयरस्टाइल व साड़ी ड्रेपिंग, कंप्यूटर, स्पोकन इंगलिश, हिंदी व इंग्लिश हैंडराइटिंग इंप्रूवमेंट क्रिएटिव राइटिंग, स्केटिंग, शतरंज, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस क्रिकेट, बास्केटबॉल, जूडो कराटे आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रकाश नराणीवाल ने कहा कि ग्रीष्मावकालीन शिविर चित्रकला, नृत्य, भाषा आदि सीखने और बच्चों के समग्र विकास में सहायता करने वाली रोचक गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित करते हैं। सचिव राजेंद्र कचोलिया में बताया कि ग्रीष्मावकालीन शिविर बच्चों को शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय बनाता है क्योंकि वे विभिन्न खेलों के द्वारा शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने ग्रीष्मावकालीन शिविर के महत्व पर कहा कि बच्चों व व्यस्कों में शिविरों के माध्यम से छिपी हुई रचनात्मक खुलकर सामने आती है इससे उनमें अपनी प्रतिभा की पहचान होती है इससे उन्हें जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। प्रभारी व निर्देशक दिनेश शारदा ने बताया कि इससे बच्चों में सामाजिक कौशल का विकास होगा तथा टीमवर्क की भावना विकसित होगी। प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चे मजेदार तरीकों से विभिन्न गतिविधियों को सीखते हैं तथा बच्चों को मजेदार तरीके से उन गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलता है जिनमें उनकी रुचि होती है। शिविर में भाग लेने वाले संभागियों को प्रशिक्षण के अंत में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निम्न नंबर पर 9461229199 पंजीयन करवाना होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now