ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर आयोजित


सवाई माधोपुर, 12 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में भी किया जा रहा है। मंगलवार को उक्त ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने उपस्थित बालक-बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें अपनी रूचि के अनुसार खेल साहित्य, अभिनय, रंगोली, चित्रकलां आदि विधाओं में पारंगत होने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार बहुत से व्यक्तियों की अभिरूचि ही उनका व्यवसाय बन गई और उन्होंने उससे न सिर्फ उनके जीवन में बल्कि दूसरों के जीवन में भी आनंद भर दिया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, मेहंदी, रंगोली आदि का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर जोशी, प्रभारी इम्त्याज खालिद, आभा शर्मा भी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  नहर परियोजना को राष्ट्रीय घोषित करने पर आभार जताया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now