ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर का समापन

Support us By Sharing

लालसोट 22 जून। ग्राम डीडवाना में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डीडवाना में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर समापन समारोह शनिवार को संम्पन्न हुआ।
रामगढ़ ब्लॉक सचिव एवं शिविर प्रभारी नवीन शर्मा सुकार व लालसोट ब्लॉक सचिव नवीन पाखला ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चतुर्वेदी, अध्यक्ष अरविन्द शर्मा प्रिंसिपल, विशिष्ट अतिथि दिनेश मिश्रा प्रिंसिपल, अभिनन्दन त्रिवेदी आरपी, पवन शर्मा बिचपुरी द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
शिविर प्रभारी नवीन शर्मा सुकार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ट्रेनर्स द्वारा 7 विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे हारमोनियम प्रशिक्षण संतोष कुमार दिया गया जिसमे प्रथम स्थान शिल सागर व द्वितीय स्थान पुनीत गुप्ता ने प्राप्त किया। ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण शिप्रा लखेरा ने दिया जिसमें प्रथम स्थान दीक्षा शर्मा एवं द्वितीय स्थान टीना बैरवा ने प्राप्त किया। नृत्य का प्रशिक्षण पायल महावर एम साक्षी प्रजापत ने दिया जिसमें प्रथम स्थान दीक्षांत सोनी एवं द्वितीय स्थान सोनीया सैनी ने प्राप्त किया। पेंटिंग का प्रशिक्षण अशोक प्रजापत ने दिया जिसमे प्रथम स्थान शीनू सैनी एवं द्वितीय स्थान प्रियांशु स्वर्णकार ने प्राप्त किया। सिलाई का प्रशिक्षण में पार्वती फुलवारीया ने दिया जिसमें प्रथम स्थान सरिता शर्मा एवं द्वितीय स्थान रिंकू साहू ने प्राप्त किया। मेहंदी प्रशिक्षण पिंकी फुलवारीया ने दिया जिसमें प्रथम स्थान शगुन यादव एवं द्वितीय स्थान सरस्वती सेन ने प्राप्त किया। कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर प्रभारी नवीन शर्मा सुकार ने दिया जिसमें प्रथम स्थान ईशा स्वर्णकार एवं द्वितीय स्थान आदर्श सोनी ने प्राप्त किया.। प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों कों प्रशस्ति पत्र व शील्ड एवं सभी संभागीयों एवं स्काउट्स एण्ड गाइड्स तथा सभी ट्रेनर्स कों प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन नवीन पांखला ने किया एवं प्रिंसिपल मैडम सोनिया व्याश का आभार व्यक्त किया। समारोह में सुधीर मोहन गुप्ता, महेश बैरवा, राजकमल सैनी अ., मुरारी लाल स्वर्णकार, कन्हैया लाल महावर, सुमन जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!