कांग्रेस का सूर्य अस्त हो गया, राहुल गांधी के कुंडली में पीएम और अखिलेश के कुंडली में सीएम बनने का योग नहीं है-केशवप्रसाद मौर्य

Support us By Sharing

साइकिल पंचर हो गई हाथ का पंजा सभी ने मरोड़ दिया हाथी का कोई साथी नहीं चारों तरफ खिल रहा कमल ही कमल-डॉक्टर वाचस्पति

प्रयागराज।देश में लगातार दस वर्षों से एक गरीब मां बाप का बेटा चाय बेचने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का डंका पूरे विश्व में बजा रहे है। मोदी ने जो दस वर्षों में कार्य किया यह तो ट्रेलर है, पिक्चर तो चार जून के बाद दिखाने का कार्य किया जाएगा। विरोधी बहुत खबराए है उनको लगता है तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनें तो ग़रीबी देश से खत्म हो जाएंगी। क्यों कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है। देश पांचवीं अर्थ व्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी देश से ग़रीबी हटाने के लिए आवास,शौचालय,हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य निरंतर आगे भी बढ़ाकर हर घर में खुशियां पहुंचाने का संकल्प लें रहें है। दूसरे तरफ गुंडों, माफियाओं,दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों का गैंग है। जब सपा बसपा कांग्रेस की सरकारें थी तो सौ रूपए के बजट में 15 रूपए खर्च करते थें 85 रूपया दलाल लोग दलाली खा जाते थें। अब दलालों बेईमानों भ्रष्टाचारियों को भाजपा की डबल इंजन की मोदी योगी सरकार उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाता है। उक्त बातें बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद 52 लोकसभा एनडीए भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में शंकरगढ़ राजाकोठी परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र की जनता जनार्दन से कही। और जनता से पूछा विरोधी कह रहे हैं तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा। क्या विरोधियों की औकात है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक पाएंगे जनता ने हाथ उठाकर बताया नहीं। आगे डिप्टी सीएम ने कहा हमारे कुछ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को धमकीं दी जाती है ऐसे बातों को रिकार्ड करना मंडल अध्यक्ष, विधायक होने वाले सासंद या हम तक पहुंचाना यह भाजपा योगी आदित्यनाथ की सरकार है। अब वह युग चला गया जब,बोट खरीदकर, धमकाकर लें लिए जाते थें। अब अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का युग नहीं है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपील किया कि सपा कांग्रेस को बारा विधानसभा से जमानत जब्त कराकर इनके अंहकार को चूर-चूर कर दो। कांग्रेस का सूर्य अस्त हो गया, राहुल गांधी के कुंडली में पीएम और अखिलेश के कुंडली में सीएम बनने का योग नहीं है। साईकिल पंचर हो गई,हाथ का पंजा सबने मरोड़ दिया,हाथी को कोई पूछने वाला नहीं है। कमल ही कमल चारों तरफ खिलने वाला है। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा यह नरेंद्र मोदी और भाजपा की गारंटी है।सरकार की तमाम योजनाएं को गिनाते हुए अपील किया कि भाजपा ने युवा ईमानदार प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को उतारा है, प्रधानमंत्री मोदी को, मुख्यमंत्री योगी को मुझे विधायक को मंच को प्रत्याशी मानकर 2019 में भाजपा को मिले मतों में 370 मत बढ़ा देना। मैं आप पर भरोसा करता हूं आप मुझपर भरोसा करना, डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य करेगी मोदी के साथ गरीब खड़ा है। सपा बसपा कांग्रेस के साथ गुंडे अपराधी माफिया खड़े हैं। आपसे आग्रह करता हूं बाकी सब को जाईंगा भूल, याद रखिएगा नरेंद्र मोदी और कमल का फूल। हर घर में खुशहाली पहुंचे इतना फर्ज निभा देना बाकी सब मोदी कर देंगे कमल का बटन दबा देना। उपमुख्यमंत्री ने नगरवासियों से कहा यह जो बिजली सड़क आदि के बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं वह आपका हक था। आपके बीच बैठकर आपके अन्य समस्याओं का निराकरण करूंगा। कार्यक्रम के आयोजक विधायक बारा डाँ.बाचस्पति ने अपने सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत करते हुए जनता जनार्दन से अपील किया की अपने एनडीए के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 25 मई को सुबह पहले मतदान फिर जलपान करके कमल खिलाकर तीसरी बार अपने लिए, क्षेत्र, जिला, प्रदेश और देश के विकास को गति देने के लिए मोदी सरकार बनाकर बारा की धरती पर इतिहास रच देना। विधायक वाचस्पति ने क्षेत्र की तमाम जनता-जनार्दन भाजपा, निषाद पार्टी ,अपना दल एवं एमवी ग्रुप के लोगों को सफल कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने भी जनता जनार्दन से अपील कर कमल के सामने की बटन दबाकर जीत का आशीर्वाद मांगा। अध्यक्षता राजा महेन्द्र प्रताप सिंह शंकरगढ़ ने किया। कार्यक्रम में बड़ी माला पहनाकर अंगवस्त्रम मेमेटों भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन जिला मंडल के पदाधिकारियों ने किया। संचालन भाजपा नेता अनूप केसरवानी ने किया। मंच पर जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, बारा विधायक डॉ वाचस्पति, राम मनोहर पटेल, अखिलेश सिंह पटेल, अश्वनी सिंह पटेल,विभवनाथ भारती, भोलानाथ तिवारी, रत्नाकर सिंह,जय सिंह पटेल, संतोष त्रिपाठी, शिवराम सिंह, कुशल जैन, कमलेश त्रिपाठी, प्रकाश शुक्ला, विभूति नारायण सिंह,दिलीप कुमार चतुर्वेदी कुंजनलाल मिश्र,डाँ.विनोद त्रिपाठी,मूल चन्द्र गुप्ता,अरविंद केसरवानी, गोपाल दास गुप्ता,मंसुरिया दीन वर्मा,पार्वती कोटार्य, सुधा गुप्ता,उमा वर्मा वारी आदि के साथ हजारों में जनता जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं का हूजूम मौजूद रहा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शंकरगढ़ से पूर्व रत्यौरा कोरांव विधानसभा में भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आयोजित हुई वहां भी भारी संख्या में जनता-जनार्दन का हूजूम उमड़ा।


Support us By Sharing