उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, मधुमेह, कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाकर कई लाभ प्राप्त किया जा सकेंगे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से सही आहार, सही व्यायाम और सही ध्यान पर आधारित 6 दिवसीय निरूशुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर मेवाड़ टेसटाइल मिल ग्राउंड में सुबह 5.45 से 8 बजे तक चल रहा है। इसमें वजन कम करने, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, मधुमेह, कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाकर शरीर और मानसिक स्तर पर कई लाभ प्राप्त किया जा सकेंगे। थायराइड, हृदय रोग, संबंधित समस्या, अवसाद सहित कई बीमारियों को ठीक होने के उपाय एवं विशेष जानकारी प्रदान की जा रहीहै। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसके बाद एंट्री कार्ड के माध्यम से शिविर में स्िमलित हुआ जा सकेगा। सन टू ह्यूमन फाऊंडेशन इंदौर स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और आनंदमय जीवन के लिए लोगों को जगाने के लिए पूज्य परम आले जी द्वारा विशेष प्रवचन, नहीं प्रयोग प्रशिक्षण एवं नियमित आहार चर्चा के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर सांसद सुभाष बहेडया, विधायक अशोक कोठारी, संस्था के शून्य जी एवं सुशील डांगी, कैलाश कोठारी एवं संस्था के अन्य सक्रिय कार्यकर्ता व लाभार्थी मौजूद रहे।