जयशंकर टाईगर क्लब द्वारा कराया सुंदरकांड के पाठ का आयोजन
सुंदरकांड का पाठ आध्यात्मिक और मानसिक शांति देता है – अनुराग गर्ग
भरतपुर-सूर्य सिटी के लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सर्वकल्याण की भावना से जयशंकर टाईगर जूडो कराटे शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य संरक्षक पंडित रामकिशन, संरक्षक अनुराग गर्ग निर्देशक सूर्य सिटी, संस्था की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, बाबा सुग्रीव प्रिंसिपल रंजना तिवारी, जयपुर परिवहन निर्देशक सतीश कुमार आरटीओ, टेक्नोपार्क निर्देशक डॉ आलोक शर्मा, सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, इंदिरा रसोई निर्देशक विष्णु दत्त शर्मा, समता आंदोलन जिला अध्यक्ष केदार पाराशर, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर, ताइक्वांडो सचिव दीप्ति शर्मा इत्यादि ने यह सुंदरकांड पाठ पूरे विधि विधान से करवाया। विद्वान पंडित गिरीश दत्त मिश्रा के मार्गदर्शन में सुंदरकांड पाठ प्रारंभ से पूर्व विद्वान ब्राह्मणों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं का आह्वान किया। गणेश वंदना के साथ हनुमान चालीसा का मनोहारी वाचन किया।
तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का लयबद्ध वाचन किया। इस दौरान हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार, रामजी चले न हनुमान के बिना, हनुमान जी चले न श्री राम के बिना आदि एक के बाद एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। संस्था संरक्षक एवं निर्देशक सूर्य सिटी अनुराग गर्ग ने बताया कि हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। वह बल, बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले माने जाते हैं। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती है। इस अवसर पर पूर्व निदेशक आयुर्वेद डॉ सुशील पाराशर, शिक्षाविद प्राची सिंह, हनुमान भक्त डॉ राहुल शर्मा आगरा, आगरा सेवा भारती के प्रचारक संजय शर्मा, आरडी गर्ल्स कॉलेज वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर लाला शंकर गयावाल, बाल कल्याण समिति पूर्व अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, इंदु शेखर शर्मा विप्र प्रदेश अध्यक्ष, निर्देशक पुष्पेंद्र कुंतल, उप वीडियो महेश सिनसिनवार, जितेंद्र गामडी आदि अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
संस्था सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।