हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन


अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में सराफा बाजार में आयोजित पाठ मे झुमे श्रद्धालु

भीलवाडा।अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में सराफा बाजार में आयोजित सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया। यह आयोजन हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित किया जाता है इसके तहत हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी आयोजित किया गया है जिसमें सेकडो श्रद्धालुओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया। आयोजक राजेश कसारा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन सराफा बाजार हिन्दु महासभा कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया है। जिसमें युवाओं ने जमकर अपनी भागीदारी दिखाई। पाठकर्ता सुरज सेन द्वारा सुंदरकांड पाठ का सुंदर वाचन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान बीच-बीच में संगीतमयी भजनों के प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दौरान हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष लादूलाल कसारा, राहुल सांखला, अंकुश जायसवाल, कैलाश सांखला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बनवारी लाल सोनी, जमना लाल सोनी, विश्व हिंदू परिषद् के ओम प्रकाश बूलिया, बद्री लाल सोमानी, गणेश प्रजापत, रामप्रकाश बहेडिया, भारत गैंगट, विनीत द्विवेदी, बजरंग दल के अखिलेश व्यास, प्रकाश धोबी, सहकार भारती के दुर्गा लाल सोनी, श्रीराम लीला कमेटी के लादू लाल भांड, रामगोपाल सोनी, भाजपा के कैलाश जीनगर, शिवानी भरावा, पिंकी शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now