मेघदूत साहित्यिक संस्था का काव्य आयोजन दिल्ली में हुआ संपन्न
भीलवाडा। मेघदूत साहित्यिक संस्था का काव्य आयोजन रविवार को दिल्ली में संपन्न हुआ। मंच द्वारा आयोजित लेखन प्रतियोगिता ”काव्य- कसौटी में भीलवाड़ा की सुनीता कोगटा जागेटिया ने पाँच चरण में से तीन चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर “काव्य-कुंदन उपाधि प्राप्त की। सुनीता ने बताया कि लगभग एक महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में छंद मुक्त कविता, लघुकथा, संस्मरण, गजल, छंदबद्ध कविता और उसके बाद मंचीय प्रस्तुति द्वारा विभिन्न कसौटी पर प्रतिभागियों को कसते हुए एक विजेता को चुनना था। जिसमें पूरे देश से 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार कर सुनीता जागेटिया ने दिल्ली में हुए आयोजन में कईं वरिष्ठ साहित्यकार, अमरनाथ अग्रवाल, अनुराधा पाँडे, महेशी शरमन, रमेश कुमार विनोदी, महेश बिसौरिया, रीना धीमान, शिखा बाहेती की साक्षी में ये सम्मान ग्रहण किया। सुनीता कोगटा जागेटिया ने अल्प समय में ही बहुत सी साहित्यिक उपलब्धियाँ अपने नाम कर ली है। ज्ञात रहे कि पूर्व में इनका एक काव्य-संकलन ”मन वीथिकाएँ “भी प्रकाशित हो चुका है।