पर्यवेक्षक आरपीएससी की तीसरी आंख के रूप में पूर्ण सुचिता, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं परीक्षा: जिला कलक्टर

Support us By Sharing

पर्यवेक्षक आरपीएससी की तीसरी आंख के रूप में पूर्ण सुचिता, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं परीक्षा: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 26 सितम्बर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 में सुरक्षा एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की मंगलवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक आरपीएससी की तीसरी आंख के रूप में परीक्षा केन्द्र पर कार्य करते हुए पूर्ण सुचिता, पारदर्शिता एवं आरपीएससी द्वारा निर्धारित नियमों एवं निर्देशों के अनुसार परीक्षा को सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कार्मिक या परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करवाते व करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें की परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हो। परीक्षा में किसी भी प्रकार से नकल न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान नियमित अन्तराल पर परीक्षा कक्षो का निरीक्षण करते रहें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि उक्त परीक्षा को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया जिसके दूरभाष नंबर 07462-220323 है। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत, संशय या समस्या के संबंध में दूरभाष नंबर पर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिजागरों व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति रेण्डमाइजेशन द्वारा की जाएगी। प्रत्येक कक्ष में दोनो अभिजागर एक ही विद्यालय से न हो यह सुनिश्चित किया जाए। राजकीय केन्द्रों में 50 प्रतिशत अभिजागर अन्य विद्यालयों से होंगे। अराजकीय केन्द्रों में 75 प्रतिशत अभिजागर अन्य राजकीय विद्यालयों के होंगे। उन्होंने ने कहा कि समन्वयक के पर्यवेक्षण में जिला कोषाधिकारी का उत्तरदायित्व होगा। प्रश्न पत्र प्राप्ति के समय बॉक्स का सावधानीपूर्वक निरीक्षण, वीडियोग्राफी व लॉगबुक संधारण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा के प्रश्न पत्रों का कोषागार में पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी निगरानी में सुरक्षित संग्रहण किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पैकेट/बॉक्स परीक्षा प्रारम्भ से यथासम्भव 30 से 45 मिनट पहले डिलीवर न हो। केन्द्र पर बॉक्स सुपुर्दगी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। केन्द्र पर प्रश्न पत्र बॉक्स/पैकेट ओपनिंग परीक्षा प्रारम्भ पूर्व पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सम्पूर्ण वीडियोग्राफी आवश्यक।
परीक्षा प्रशिक्षक पारस जैन ने बताया कि परीक्षा में सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाड़ा में कुल 43 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिस पर 10 हजार 818 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि 25 निजी एवं 18 सरकारी परीक्षा केन्द्र होंगे। निजी पर 2 पर्यवेक्षक वहीं राजकीय पर 1 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। केन्द्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाइल फोन इत्यादि अन्य प्रतिबंधित सामग्री कोई भी परीक्षार्थी व कार्मिक परीक्षा केन्द्र नहीं लेकर आए जिसकी पूर्ण निगरानी पर्यवेक्षक द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों कि केन्द्र के प्रवेश द्वार पर फ्रिसकिंग करते समय वीडियोग्राफी करवाई जाएगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र पर्यवेक्षक की होगी।बैठक में परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *