नदबई में बोरवेल लगने के बाद भी नहीं हो रही सप्लाई


पाइपलाइन डाली लेकिन जलदाय विभाग भूला बोरबेल से पाईप लाइन जोड़ना

जलदाय विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बोरबेल से नहीं जोड़ी गई है लाइन

नदबई|शहर में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते वार्ड नंबर 3 के निवासी परेशान हैं। पिछले एक साल से बोरवेल लगाए जाने के बावजूद अब तक चालू नहीं हो सका है, जिससे लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। स्थानीय पार्षद और कॉलोनीवासियों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

बोरवेल चालू न होने से बढ़ी परेशानी
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 3 में पंजाबी शाला स्कूल पर एक साल पहले बोरवेल लगाया गया था। इसके बाद अब डेढ़ महीने पहले वार्ड में सड़क खोदकर पाइपलाइन भी डाली गई, लेकिन अभी तक इन लाइनों को जोड़ा नहीं गया है। अब गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और जल संकट का डर लोगों को सताने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड के वाशिंदो ने बताया कि, जलदाय विभाग को कई बार इस समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Victory is in having done your best. If you've done your best, you've won

जलदाय विभाग के जेईएन ने दी सफाई
इस संबंध में जब जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि लेबर की समस्या के कारण काम रुका हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि, सोमवार तक पाइपलाइन जोड़ने का काम पूरा कर दिया जाएगा और जल्द ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, स्थानीय लोग इस वादे को लेकर संशय में हैं, क्योंकि पहले भी कई बार ऐसे आश्वासन दिए जा चुके हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now