पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर का जन्मदिन समर्थकों ने केक काटकर मनाया


कुशलगढ| विधानसभा क्षेत्र कुशलगढ के पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर को जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा और उपाध्याक्ष नितेश बैरागी के नेतृत्व में कार्यकर्ता डामोर के निवास कुशलगढ में पहुंचकर जन्मदिन मनाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर का 67वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां के नाम एक पेड़ लगाने को लेकर वृक्षारोपण किया। जन्मदिन के अवसर पर सर्व प्रथम भीमाभाई डामोर ने फतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद लिया। फतेश्वर मंदिर परिसर में भी पूर्व संसदीय सचिव डामोरने वृक्षारोपण किया। उनके निवास स्थान पर सभी कार्यकर्ताओं ने भीमाभाई को फूल माला पहना कर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कुशलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कानहिंग रावत भाजपा के वरिष्ठ नेता करणी सिंह राठौड़ भाजपा के कार्यकर्ता सरदार सिंह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,भाजपा महामंत्री दिलीप टेलर, महावीर कोठारी टिमेडा सरपंच रमणलाल राणा धारू लाल सरपंच पार्षद महेंद्र शाह राजेश सोलंकी मनोज चौहान,राहुल भटेवरा पार्षद नरेश गाड़िया रामकिशन मकवाना मुकेश कलावा अनुज प्रताप सिंह रौनक ट्रेलर कमलेश टेलर चेतन प्रजापत शर्मेंद्र सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा,आशीष चोपड़ा राकेश खड़िया सहित कई कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एससी एसटी संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद को


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now