सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया तेज जनसंपर्क


सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया तेज जनसंपर्क

डीग|विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक है जहाँ जिला प्रशासन मुस्तेद दिखाई दे रहा है वहीं चुनावी सर्गमियाँ भी तेज हो गयी हैं जहाँ प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है । इस दौरान डीग – कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से जनसंर्पक कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं तो वहीं भाजपा प्रत्याशी शैलेश सिंह रविवार को डीग पहुँचे जहाँ उन्होंन विभिन्न समाजों के लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया और अपने समर्थन में वोट मांगे । इस दौरान समर्थकों ने भी शैलेश सिंह का माला व दुपट्टा पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया तो वहीं भाजपा के बुजुर्ग समर्थकों ने अपने प्रत्याशी को विजयी होने का आशीर्वाद दिया । उनके समर्थन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता , युवा वर्ग और महिलाएं शामिल रहीं । इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेश सिंह ने अऊ गेट , साद मोहल्ला , खण्डेलवाल समाज और अग्रवाल समाज सहित मसानी मोहल्ला , दिल्ली दरवाजा , पंजाबी कॉलोनी , बघेल समाज , सैनी समाज , गोवर्धन गेट , धीमर व जोशी समाज और बंधा गेट सहित दर्जनों मोहल्ले व कॉलोनियों में जाकर मतदाताओं स जनसंपर्क किया और संपर्क किया और आगामी 25 नवंबर को अधिकाधिक मतदान करने की अपील भी की । रिपोर्टर अमर दीप सैन

यह भी पढ़ें :  नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

.


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now