डाॅ. किरोड़ी के समर्थक पहुंचे गिरिराज धरण की शरण में


डाॅ. किरोड़ी के समर्थक पहुंचे गिरिराज धरण की शरण में

सवाई माधोपुर 1 जनवरी। केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक मीणा को केबिनेट मंत्री बनाये जाने के उपलक्ष्य में नव वर्ष पर गिरिराज धरण की शरण में गोवर्धन पहुंचे।
त्रिनेण गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल चक्की वालों ने बताया कि डाॅ. किरोड़ी के समर्थकों की ओर से गोवर्धन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित लोकमणि आश्रम में सुबह से आपके सहयोग से आपके लिए त्रिनेत्र गणेश सेवा समिति की ओर से भण्डारे का आयोजन हुआ। भण्डारे में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी समर्थकों के साथ गिरिराज धरण को हाजरी लगाई।


यह भी पढ़ें :  भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने आरक्षण खिड़की खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now