सुरभि संगीत संस्था ने मनाया रास रंग फाग उत्सव 2025


जयपुर 24 फरवरी। प्रताप नगर में सुरभि संगीत संस्था के प्रांगण पर होली के उल्लासमय माहौल में रास रंग फाग उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि कार्यक्रम में एसीपी विनोद कुमार शर्मा, पार्षद मोतीलाल मीना, आरती खन्ना एवं भुवन चन्द्र अतिविशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस संगीतमय आयोजन में संजीव सरल, दिलीप भट्ट, ऋधिमा, तनीष्का, भूमिका, अदिति, तत्व और हर्षित जैसे गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों और शास्त्रीय, लोक और भक्ति संगीत के अनूठे संगम ने श्रोताओं को होली के रस में डूबो दिया। राधा-कृष्ण की फूलों की होली इस आयोजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा और सबसे मनमोहक प्रस्तुति राधा-कृष्ण की फूलों की होली रही, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण के स्वरूप को धारण कर रंगारंग प्रस्तुति दी। फूलों से खेली गई इस होली ने श्रोताओं को वृंदावन की होली का अनुभव कराया।
इस अवसर पर संस्था कि अध्यक्ष श्रीमती निपुणा शर्मा ने कहा फाग उत्सव सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संगीत को सहेजने का माध्यम भी है। सुरभि संगीत संस्था सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now