एक जून को सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा निकालने कि घोषणा की
सूरतगढ़ 22 मई। सूरतगढ़ को जिला बनाओ अभियान को लेकर अन्न त्याग का संकल्प लेने वाली शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा के आवास आनंद विहार में 21 मई को एक मीटिंग रखी गई जो जनसभा में परिवर्तित हो गई।
मीटिंग में शहर के सभी गणमान्य नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस सभा में कच्ची बस्तियों से मातृ शक्ति भी उपस्थित हुई व उपतहसील जैतसर से सरपंच उप सरपंच भी शामिल हुए। कार्यक्रम में नगरपालिका पार्षद, पूर्व पार्षद, व्यापार मंडल के व्यापारी, वह विभिन्न समाज के अन्य पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल हुए सभा में सभी वक्ताओं ने आश्वस्त किया कि सूरतगढ़ जिला बनाने की मुहिम जो पूजा छाबड़ा द्वारा चलायी जा रही है हम उसमें पूरा सहयोग देंगे। वक्ताओं ने कहा सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए पूजा छाबड़ा ने आमरण अनशन कर आंदोलन में एक नई जान डाल दी है। इसी क्रम में प्रयास करते हुए जयपुर मुख्यमंत्री तक बात पहुँचाई गई है।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को आम सभा में पूजा छाबड़ा ने संकल्प लिया था कि जब तक सूरतगढ़ जिला नहीं बनता अन्न ग्रहण में नहीं करूँगी। कार्यक्रम में अरोड़ा समाज के अध्यक्ष दीपक भाटिया, पूर्व अध्यक्ष सुनील नागपाल, पूर्व अध्यक्ष नागरमल बागला, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम आहूजा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ललित सिडाना, पूर्व अध्यक्ष दर्शन भगत, पूर्व अध्यक्ष पूरन चंद कवातडा, एडवोकेट ऐंडी सेतिया, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष भागीरथ कड़वासरा, सारस्वत समाज के बद्री प्रसाद सारस्वत, वरिष्ठ पत्रकार करनी दान सिंह राजपूत, सिंधी पंचायत के अध्यक्ष विशनदास गंगवानी, गोपाल सिंधी, समाजसेवी रमेश आसवानी, डॉ टी एल अरोड़ा, वेद भूतना, वस्त्र उद्योग अध्यक्ष राजू छाबड़ा, ज्ञान बजाज, समाजसेवी ओम सोमानी जी, उमेश मुद्गल, राजाराम सांसी, रामप्रकाश डाबला, पूर्व पार्षद जगजीत बराड़, जीनगर समाज के पूर्व अध्यक्ष नत्थूराम सोनगरा, सुगन पुरी, मोनू का कालड़ा, पूर्व सरपंच सुरेंद्र गोदारा, शिव बारूपाल पूर्व डायरेक्टर, समाजसेवी राम प्रताप गजरा, पूर्व पार्षद सत्यनारायण छिपा, पूर्व पार्षद नेमिचंद छिपा, जसराज गुंबर, राजकुमार गर्ग, सोनू बवेजा, दीपक गाबा, अशोक भट्ट, श्रीकांत सारस्वत, जितेंद्र शर्मा, भारी संख्या में शहर के नागरिक गण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आकाशदीप बंसल ने किया सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।