सूरौठ | सूरौठ के उदासी का बाग मंदिर के पास हर वर्ष कि तरह इस बार भी युवा भक्त मंडल के सदस्यों के द्वारा 25वे कैला माता के विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया
जिसकी शुरुआत हरिद्रानंद जी महाराज ध्रुवघटा वाले के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ की गई
आपको बता दें कि चैत्र महीने मे कैलादेवी में लख्खी मेला लगता है जिसमें राजस्थान,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई प्रदेशों से पैदल यात्री आते हैं उनके विश्राम व्यवस्था, भोजन के लिए जगह जगह भंडारे लगाए जाते है
इसी क्रम में सूरौठ में राजराजेश्वरी कैला माता के25बे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के लिए ठहरने, दवाई एवं भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था की गई हैं
इस मौके पर पीसीसी महासचिव देशराज मीना, पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, राहुल मीना, रिंकू मीना,कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शिवराज मीना, गजराज मीना, भगवान सिंघल, कृष्ण मोहन सिंघल,कृष्ण कुमार शर्मा, हनुमान, दीपक सिंघल, योगेश शर्मा, नाथूसिंह राजावत, राकेश सैनी सहित काफी संख्या में युवा भक्त एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे|

Suroth, Karauli, Rajasthan