नगरपालिका सूरौठ में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


सूरौठ|नगरपालिका सूरौठ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|जिसका शुभारंभ राजस्थान कांग्रेस कमेटी के महासचिव देशराज मीना के द्वारा गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में फीताकाट कर किया गया|प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 टीमों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए इनाम राशि भी प्रथम विजेता,100000 उपविजेता,51000, तृतीय विजेता 11000, चतुर्थ विजेता को 5100 रुपए के साथ शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा|जानकारी के अनुसार मैच रात्री कालीन चलेगा और मैच के दौरान सभी टीमों को डीआर एस की सुविधा रखी गई है| इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस कमेटी पी सी सी महासचिव देशराज मीना,आयोजन कमेटी सदस्य विश्राम मीना,लोकेश मीना, पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर,सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा, नीरज बंशीवाल,प्रशोतम बंशीवाल, श्याम सुन्दर सैनी,वेदप्रकाश शर्मा, राहुल मीना, रमन शर्मा, ज़ाहिर खान ,सहित गणमान्य नागरिक एवं सभी टीमों के खिलाडी मौजूद रहे|


यह भी पढ़ें :  डीग कुम्हेरविधानसभा क्षेत्र से विश्ववेन्द्रसिह ने भरा नामांकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की जनसभा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now