सूरतपुरा रक्तदान शिविर 85 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया


सवाई माधोपुर| रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शखा दौसा एवं समस्त युवा टीम सूरतपुरा के तत्वावधान में दुसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ग्रुप के मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप और से स्व श्री रामसिंह डोडया सुरजपुरा (लालसोट दौसा) की द्वितीय पुण्यतिथि पर डेंगू पीड़ित मरीजों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया और अपने मित्रों व संबंधियों को जानकारी दी और कहा प्रत्येक हर पचांयत परक्तवीर पंचायत अभियान के तहत रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शाखा दौसा एवं समस्त युवा टीम सूरतपुरा ने मिलकर के प्रत्येक पंचायत रक्तवीर पंचायत के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सूरतपुरा सरपंच कांजी मीणा स्व श्री भाई रामसिंह जी कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। जागरूक एम. पी. के इस मिशन से सैकड़ों लोग जुड़ चुके है और रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। संस्था की और से 153 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में कुल 85 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। रक्तवीरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया

विजय सिंह बीपी मीना मानसिंह बुद्धि कांजी सरपंच राहुल मीना ब्रिजेश मीना रवि दिवाड़ा दिलखुश आशाराम रिंकू राकेश मंडावरी मौसम लोकेश विनोरी बनवारी हेमंत सेनी बनवारी शर्मा कुलदीप मीना बिट्टू राजकुमार विकास आदि सूरतपुरा, युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला बहुत कम समय में किया टारगेट पूरा 85 युवाओं ने रक्तदान करके भाई रामसिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कि


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now