मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के विरोध में सूरौठ के लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन


मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के विरोध में सूरौठ के लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सूरौठ। मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने एवं सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना के विरोध में सोमवार को कस्बे के लोगों ने सूरौठ तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया इसके पश्चात लोगों ने ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को कठोर सजा दिलवाने की मांग की। राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के सूरौठ ब्लॉक अध्यक्ष विश्राम मीणा, प्रदेश सचिव बत्तू मेंबर, पटेल कंचन लाल मीणा, प्रेम पटेल,लट्टे मीणा, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, संपत कटकड़िया, जीएसएस अध्यक्ष प्रेम राज मीणा, बिल्ला पटेल, प्रहलाद मीणा, मोहर सिंह मीणा खिरखिरा, यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, रिंकू मीणा, जय सिंह मीणा, भूपेंद्र कुमार सहित काफी लोग सोमवार को सुबह बूढंदे बाबा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए तथा मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आक्रोश जाहिर किया। लोगों ने मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी के वीडियो पर गुस्सा जताया। मंदिर परिसर में बैठक आयोजित करने के बाद सभी लोग तहसील पहुंचे तथा तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील में तहसीलदार के नहीं मिलने पर लोगों ने ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now